अप्रैल 1930 के चितगौंग हथियार खाने की लूट की योजना किसने बनाई?

(a) सूर्य सेन
(b) भगत सिंह
(c) राजगुरु
(d) भगवती चरण वोहरा

Question Asked : UP Vidhan Parishad RO Exam 2020

Answer : सूर्य सेन

Explanation : अप्रैल 1930 के चितगौंग हथियार खाने की लूट की योजना सूर्य सेन ने बनाई थी। चितगौंग या चटगांव (वर्तमान बांग्लादेश का शहर) में अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध क्रांति की ज्वाला भड़की थी। इस दौरान 'चटगांव शस्त्रागार कांड' के लिए मास्टर सूर्यसेन को इतिहास में याद किया जाता है। चटगांव के नवापाड़ा में 22 मार्च 1894 को जन्में सूर्यसेन पेशे से टीचर थे। मास्टर सूर्यसेन ने चटगांव से अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ खुद की आर्मी तैयार की। नाम रखा 'इंडियन रिपब्लिक आर्मी।' इनमें लड़के व लड़कियां दोनों ही शामिल थे। फिर उन्हें हथियारों की जरूरत महसूस हुई। इसके बाद सूर्यसेन ने 18 अप्रैल 1930 की रात चटगांव के दो शस्त्रागारों को लूटने का ऐलान कर दिया तीन साल बाद 16 फरवरी को वे गिरफ्तार कर लिए गए। एक जमींदार ने पैसे के लालच में उन्हें अपने घर से पकड़वा दिया। फिर सूर्यसेन पर मुकदमा चला और 12 जनवरी 1934 को फांसी की तारीख मुकर्रर हुई। उन्हें मेदिनीपुर जेल में फांसी दे दी गई। कहते हैं फांसी से पहले अंग्रेजों ने उन्हें काफी यातनाएं दी थीं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : April 1930 Ke Chittagong Hathiyar Khane Ki Loot Ki Yojana Kisne Banayi