अर्जुन पुरस्कार 2019 किसे दिया गया?

(A) नीरज चोपड़ा
(B) जिन्सन जॉनसन
(C) रोहन बोपन्ना
(D) पुरस्कारों का घोषणा अभी होगी

Answer : पुरस्कारों का घोषणा अभी होगी

अर्जुन पुरस्कार 2019 किसे दिया गया? बतादें कि अर्जुन पुरस्कार 2019 की घोषणा होना अभी बाकी है। जबकि राष्ट्रपति द्यारा अर्जुन पुरस्कार 2018 वितरित किये जा चुके है। इसमें नीरज चोपड़ा, हिमा दास और मणिका बत्रा आकर्षण का केंद्र रहीं। चोपड़ा ने इस वर्ष 2018 कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में सोने के तमगे जीते। हिमा फिनलैंड में विश्व अंडर-20 चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बनी थीं। उन्होंने 400 मीटर में यह उपलब्धि हासिल की। अर्जुन पुरस्कार 2018 पुरस्कार विजेताओं की सूची इस प्रकार है : अर्जुन पुरस्कार: नीरज चोपड़ा, जिन्सन जॉनसन और हिमा दास (एथलेटिक्स); एन सिक्की रेड्डी (बैडमिंटन); सतीश कुमार (बॉक्सिंग); स्मृति मंधाना (क्रिकेट); शुभंकर शर्मा (गोल्फ); मनप्रीत सिंह, सविता (हॉकी); रवि राठौड़ (पोलो); राही सरनोबत, अंकुर मित्तल, श्रेयसी सिंह (शूटिंग); मणिका बत्रा, जी सथियान (टेबल टेनिस); रोहन बोपन्ना (टेनिस); सुमित (कुश्ती); पूजा काडिया (वुशु); अंकुर धामा (पैरा-एथलेटिक्स); मनोज सरकार (पैरा-बैडमिंटन)।
Tags : खेल करेंट अफेयर्स खेल जगत प्रश्नोत्तरी खेल प्रश्नोत्तरी पुरस्कार और सम्मान
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Arjun Puraskar 2019