एटीपी मास्टर्स 1000 ट्रॉफी के विजेता कौन है?

(A) नोवाक जोकोविच
(B) डिएगो श्वार्ज़मैन
(C) राफेल नडाल
(D) रोजर फेडरर

Answer : नोवाक जोकोविच

Explanation : एटीपी मास्टर्स 1000 ट्रॉफी के विजेता नोवाक जोकोविच है। उन्होंने 21 सितंबर 2020 को 36वीं एटीपी मास्टर्स 1000 ट्रॉफी जीती। दसवीं बार इटलालियन ओपन का फाइनल खेलने वाले जोकोविच ने अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्ज़मैन को 7-5,6-3 से मात देकर पांचवीं बार इस ट्रॉफी पर कब्जा कर यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने स्पेनिश स्टार राफेल नडाल (35 खिताब) को पीछे छोड़ा। रोजर फेडरर (28) तीसरे नंबर पर हैं। 33 वर्षीय जोकोविच रोम में चैंपियन बनने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बने। सर्बियाई खिलाड़ी की यह इस सत्र की 32 मैचों में 31वीं जीत है। पहली बार मास्टर्स 1000 का खिताबी मुकाबला खेलने वाले जोकोविच की यह डिएगो पर पांच मैचों में पांचवीं जीत है। जोकोविच ने रैंकिंग में 287 हफ्ते तक नंबर एक रहकर दिग्गज पीट संप्रास (287) को पीछे छोड़ दिया।
Tags : खेल करेंट अफेयर्स
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Atp Masters 1000 Trophy Ke Vijeta Kaun Hai