ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला एकल ट्रॉफी का नाम क्या है?
Answer : डाफने अखुरस्ट मेमोरियल कप
Explanation : ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला एकल ट्रॉफी का नाम डाफने अखुरस्ट मेमोरियल कप (Daphne Akhurst Memorial Cup) है। इसका संचालन टेनिस ऑस्ट्रेलिया के द्वारा किया जाता है। पहले इसे लॉन टेनिस एसोसिएशन ऑफ ऑस्ट्रेलिया (एलटीएए) भी कहते थे। ऑस्ट्रेलियन ओपन का पहली बार आयोजन 1905 में वेयरहाउसमैन क्रिकेट ग्राउंड मेलबोर्न में हुआ था। 1905 से लेकर 1927 तक इसे ऑस्ट्रेलिएशिया चैम्पियनशिप के नाम से जाना जाता था। इसके बाद 1927 से लेकर 1968 तक इसका नाम ऑस्ट्रेलिया चैम्पियनशिप हुआ। बाद में 1969 से इसका नाम बदलकर ऑस्ट्रेलियन ओपन रख दिया गया।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams