भारत की सबसे लंबी मालगाड़ी कौन-सी है?

(A) एनाकोंडा
(B) विवेक
(C) हमसफर
(D) हिमसागर

Answer : एनाकोंडा

भारत की सबसे लंबी मालगाड़ी 'एनाकोंडा' है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 27 मई 2019 की शाम को यह मालगाड़ी चली जिसकी लंबाई 2 किमी थी। 177 कोचों वाली इस गाड़ी को बिलासपुर रेलवे ने एनाकोंडा नाम दिया था। तीन इंजनों से खींची गई इस एनाकोंडा मालगाड़ी को शाम पांच बजे भिलाई से रवाना किया गया और फिर यह रायपुर से होते हुए कोरबा रात के 11 बजे पहुंची। बतादें कि एनाकोंडा मालगाड़ी या दूसरी लंबी मालगाड़ी का पूरा संचालन पहले इंजन से ही होता है। जबकि दूसरे इंजन आॅन रहते है। पहले इंजन से तीन इंजन को ऑपरेट करने की तकनीक को रेंबलोट सिस्टम कहते हैं। आमतौर पर एक ट्रेन को एक स्टेशन पर से गुजरने में कुछ कुछ सेकेंड का समय लगता है लेकिन इस ट्रेन को स्टेशन पर से गुजरने में 5 मिनट का वक्त लग गया जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
Tags : रेलवे प्रश्नोत्तरी रोचक प्रश्नोत्तर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Ki Sabse Lambi Maal Gaadi Kaun Se Hai