‘बिरहोर’ का शाब्दिक अर्थ क्या है?

(A) जंगल का आदमी
(B) प्रकृति-प्रेमी आदमी
(C) पवित्र आदमी
(D) आम आदमी

Question Asked : Jharkhand PCS Pre. 2016

Answer : जंगल का आदमी

Explanation : 'बिरहोर' का शाब्दिक अर्थ जंगल का आदमी है। बिरहोर झारखंड क्षेत्र में निवास करने वाली प्राचीनतम जनजाति है। है। यह एक घुमंतू जनजाति है, जो छोटे-छोटे समूहों में परंपरा से जंगलों में रहकर घूम-फिर कर, कंद-मूल, फल-फूल आदि वन्य पदार्थों का संग्रह कर तथा शिकार द्वारा अपना जीवनयापन करती है। प्रजातीय दृष्टि से इनको प्रोटो-ऑस्ट्रोलॉयड समूह में रखा जाता है। ये बिरहोरी भाषा बोलते हैं, जो मुंडारी भाषा का ही एक अंग है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Birhor Ka Shabdik Arth Kya Hai