बॉलीवुड शब्द का जनक कौन है?

(A) अमित खन्ना
(B) अमिताभ बच्चन
(C) कीटिंग
(D) ज्ञात नहीं है

Answer : अमित खन्ना

Explanation : बॉलीवुड शब्द का जनक प्रसिद्ध गीतकार अमित खन्ना है। 70 के दशक के अंत में उन्होंने इस शब्द को अपने एक कॉलम में लिखा था, जो बाद में हिन्दी सिनेमा का पर्याय बन गया। दरअसल, अमित पैरेलल सिनेमा की शुष्कता और मेनस्ट्रीम सिनेमा के बहुरंगीपन के अंतर को इस शब्द के माध्यम डिस्क्राइब करना चाहते थे। उनका कहना था कि यह शब्द हिन्दी सिनेमा के लिए एक ब्रांड नेम का काम करेगा तो उन्होंने मुंबई के पुराने नाम बंबई के 'बॉम्बे' और हॉलीवुड के 'वुड' को मिलाकर हिन्दी सिनेमा का नामकरण कर दिया 'बॉलीवुड'। बता दे कि अमिताभ, अमित को फोन करके बॉलीवुड शब्द के प्रति गुस्से का इजहार कर चुके हैं। उनका कहना है, इंडस्ट्री को हिन्दी सिनेमा इंडस्टी कहना चाहिए।

प्रसिद्ध क्राइम/थ्रिलर उपन्यासकार कीटिंग को भी बॉलीवुड शब्द के इन्वेंशन का क्रेडिट दिया जाता है। उनके क्राइम उपन्यासों की सीरीज में मुंबई सीआईडी के इंस्पेक्टर घोटे केंद्रीय चरित्र होते थे। 1976 इसी तरह के एक नॉवेल में पात्रों के बीच बातचीत में यह जिक्र आता है कि यह हीरोइन जल्द ही बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी सनसनी बनने वाली है। यह संभवत: बॉलीवुड शब्द के इतने स्पष्ट उपयोग का पहला उदाहरण है।
Tags : फिल्म प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bollywood Shabd Ka Janak Kaun Hai