ब्रिटिश ने किस किले का निर्माण सबसे पहले किया?

(A) Fort William/फोर्ट विलियम
(B) Fort St. George/फोर्ट सेंट जार्ज
(C) Fort St. David/फोर्ट सेंट डेविड
(D) Fort St. Angelo/फोर्ट सेंट ऐंजेलो

Answer : फोर्ट सेंट जार्ज

Explanation : ब्रिटिश ने फोर्ट सेंट जार्ज का निर्माण सबसे पहले किया था। 1639 ई. में विजयनगर के शासक वेंकट II के सामंत दमरेला वेंकटप्पा ने अंग्रेज फ्रांसिस डे को मद्रास में एक किला बनाने की अनुमति दी। यही किला आगे चलकर फोर्ट सेंट जार्ज के नाम से विख्यात हुआ। 1698 ई. में अंग्रेजों को 1200 रुपये के बदले स्तानाती, कलिकाता तथा गोविंदपुर की जमींदारी मिली। इन तीनों को मिलाकर फोर्ट विलियम नामक किलाबंद फैक्ट्री का निर्माण हुआ। सर चार्ल्स आयर इस फोर्ट विलियम का पहला प्रधान बना। फोर्ट सेंट डेविड तमिलनाडु में स्थित, जिसे 18वीं शताब्दी में ईस्ट इंडिया कम्पनी द्वारा निर्माण करवाया गया था। फोर्ट सेंट एजेलो केरल में स्थित जिसका निर्माण 1505 में प्रथम पुर्तगाली वायसराय फ्रांसिस्को डी अल्मीडा द्वारा करवाया गया था।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, RRB, NTC Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : British Ne Kis Kile Ka Nirman Sabse Pahle Kiya