ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना के समय भारत का शासक कौन था?

(A) Akbar/अकबर
(B) Jahangir/जहांगीर
(C) Shahjahan/शाहजहां
(D) Aurangzeb/औरंगजेब

Answer : जहांगीर

Explanation : ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना के समय भारत का शासक जहांगीर था। भारत में व्यापारिक गतिविधियों को प्रारंभ करने के उद्देश्य से कैप्टन विलियम हॉकिन्स को तत्कालीन मुगल बादशाह जहांगीर के दरबार में इसलिए भेजा गया जिससे अंग्रेजों को सूरत में एक फैक्ट्री खोलने तथा भारत में व्यापार करने की आज्ञा मिल सकें। 1609 ई. में हंकिन्स जहांगीर के दरबार में पहुँचा किन्तु उसे अपने कार्य में सफलता नहीं मिल सकी। यद्यपि जहाँगीर ने हंकिन्स को 400/400 का मनसब प्रदान किया था। 1613 ई. में जहाँगीर ने एक फरमान द्वारा सूरत में फैक्ट्री खोलने की आज्ञा प्रदान कर दी। इससे उत्साहित होकर अंग्रेजों ने सर टॉमस रो को 1615 ई. में जहाँगीर के दरबार में भेजा, जिससे उन्हें अन्य जगहों पर फैक्ट्री खोलने तथा व्यापार करने की अनुमति मिल जाय।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, RRB, NTC Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : East India Company Ki Sthapana Ke Samay Bharat Ka Shasak Kaun Tha