करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. 17वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आयोजन कहां होगा?

(A) दिल्ली में
(B) इंदौर में
(C) जयपुर में
(D) आगरा में

2. फिक्की के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

(A) संजीव मेहता
(B) शुभ्रकांत पांडा
(C) संगीता रेड्डी
(D) संदीप सोमानी

3. लेवर कप 2022 (Laver Cup) की विजेता कौन रही?

(A) यूरोप
(B) विश्व टीम
(C) दोनों टीमें
(D) इनमें से कोई नहीं

4. भारत में समुद्र के भीतर पहली रेल सुरंग कहां बनाई जायेगी?

(A) केरल
(B) महाराष्ट्र
(C) बिहार
(D) गुजरात

5. बुकर पुरस्कार 2022 विजेता का नाम क्या है?

(A) डेमन गलगुट
(B) शेहान करुणातिलक
(C) नायपॉल
(D) जोखा अल्हार्थी

6. बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष कौन है?

(A) सौरव गांगुली
(B) रोजर बिन्नी
(C) जय शाह
(D) राजीव शुक्ला

7. भारतीय वायुसेना स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 18 अक्टूबर
(B) 28 अप्रैल
(C) 8 अक्टूबर
(D) 8 जनवरी

8. भारत के दूसरे प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) कौन बने है?

(A) मनोज पांडेय
(B) विवेक राम चौधरी
(C) अनिल चौहान
(D) राजनाथ सिंह

9. 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2022 में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता है?

(A) तुलसीदास जूनियर
(B) डोलू
(C) सूरराई पोट्रू
(D) कलर फोटो

10. कर्मचारी राज्य बीमा निगम का मुख्यालय कहां है?

(A) चेन्नई
(B) त्रिशूर
(C) नई दिल्ली
(D) जयपुर

11. 2022 का 52वां दादासाहेब फाल्के पुरस्कार किसे मिला है?

(A) देविका रानी
(B) रजनीकांत
(C) आशा पारेख
(D) अंजली अरोड़ा

12. 100 दिन की शहरी रोजगार गारंटी योजना किस राज्य ने शुरू की है?

(A) गुजरात
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश

13. मानव विकास सूचकांक 2021 में भारत का कौन सा स्थान है?

(A) 131 वां स्थान
(B) 113 वां स्थान
(C) 132 वां स्थान
(D) 123 वां स्थान

14. भारतीय मूल के लक्ष्मण नरसिम्हन किस कंपनी के नये सीईओ बने है?

(A) माइक्रोसॉफ्ट
(B) आईबीएम
(C) एडोब
(D) स्टारबक्स

15. रेमन मैग्सेसे पुरस्कार 2022 किसे मिला है?

(A) सोथियारा छिम
(B) बर्नाडेट मैड्रिड और गैरी बेनचेघि
(C) तदाशी हतोरी
(D) उपयुक्त सभी को