कुतुबमीनार की ऊँचाई किस सुल्तान द्वारा बढ़ाई गई?

(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मुहम्मद तुगलक
(D) फिरोजशाह तुगलक

Answer : फिरोजशाह तुगलक

Explanation : कुतुबमीनार मूल रूप से चार-मंजिली थी। दिल्ली के सुल्तान फिरोजशाह तुगलक ने पाँचवीं मंजिल जोड़कर ढाँचे की ऊँचाई में वृद्धि की थी।कुतुबमीनार, अफगानिस्तान के जाम के मीनार से प्रेरित भारत में स्थित एक सांस्कृतिक धरोहर है। इसकी प्रथम मंजिल का निर्माण 1192-93 में कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा प्रारम्भ किया गया। लेकिन वह इसका केवल आधार ही बनवा पाया। उसके उत्तराधिकारी इल्तुतमिश ने आगे की तीन मंजिलों का निर्माण कराया। सन् 1368 में फिरोजशाह तुगलक ने इसकी पाँचवीं और अंतिम मंजिल का निर्माण कराया। यह मीनार लाल बलुआ पत्थरों से बनी है, जिस पर कुरान की आयतों एवं फूल बेलों की महीन नक्काशी की गई है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kutub Minar Ki Unchai Kis Sultan Dwara Badhai Gai