दहसाला पद्धति किसने प्रारंभ की?

(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मुहम्मद तुगलक
(D) राजा टोडरमल

Answer : राजा टोडरमल

Explanation : दहसाला पद्धति अकबर के वित्त मंत्री के रूप मे राजा टोडरमल ने प्रारंभ की थी। अकबर ने भू-राजस्व व्यवस्था के अन्तर्गत शेरशाह द्वारा अपनाई गई जब्त/जब्ती प्रणाली को ही लागू किया जिसमें राई के आधार पर भूमि उत्पादन का भाग कर के रूप में लिया जाता था। इसे जब्ती-ए-दहसाला प्रणाली भी कहा जाता है। यह भूमि की पैमाइश एवं गल्ले की किस्म पर आधारित कर प्रणाली थी। यह प्रणाली बिहार, इलाहाबाद, मालवा, अवध, आगरा, दिल्ली, लाहौर तथा मुल्तान में लागू थी। किन्तु जब्ती प्रणाली के अत्यन्त महँगी एवं दोषपूर्ण होने के कारण 1568 ई. में शिहाबुद्दीन अहमद की सिफारिश पर इसे समाप्त कर इसके स्थान 'नस्क' अथवा 'कनकूत' व्यवस्था को प्रारम्भ किया गया। इस प्रणाली में भूमि को प्रत्येक वर्ष नहीं मापा जाता था। पटवारी के पास लिखित दस्तावेज में जो माप अंकित होती थी, उसी को मान लिया जाता था। इसमें कर का निर्धारण 'नस्क पद्धति' व फसल के अनुमान द्वारा निश्चित होता था।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Dahsala Paddhati Kisne Prarambh Ki