टी-20 में शतक लगाने वाली पहली महिला कौन है?

(A) हरमनप्रीत कौर
(B) डिएंड्रा डॉटिन
(C) हेले मैथ्यूज
(D) मिताली राज

Answer : डिएंड्रा डॉटिन

Explanation : महिला अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में शतक लगाने वाली पहली क्रिकेटर वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन है। वही, पहली भारतीय महिला में यह उपलब्धि हरमनप्रीत कौर के नाम है। दियांद्रा डॉटिन का जन्म 21 जून, 1991 को हुआ था। 31 वर्षीय दियांद्रा क्रिकेटर बनने से पहले ट्रैक एंड फील्ड एथलीट थीं। इतना ही नहीं, 2005 से लेकर 2008 तक इन्होंने अपने देश में शॉट पुट, जैवलिन थ्रो और डिस्कस थ्रो में हिस्सा लेते हुए कई पदक भी जीते। उसी दौरान इन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की खिलाड़ी पामेला लैविन ने देखा और फिर इनकी जिंदगी ही बदल गई।

डॉटिन ने क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण तो 2008 में किया था, ठीक 17 साल का होने के बाद लेकिन इन्हें ख्याति मिली दो साल बाद 2010 में जब इन्होंने विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मैच में नाबाद 112 रन ठोक दिए। हैरतअंगेज बात यह कि इन्होंने अपना शतक सिर्फ 38 गेंद पर ठोका। उससे पहले 2009 में भी इन्होंने एकदिवसीय विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था। 2013 में भी इन्होंने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम को विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।
Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी खेल करेंट अफेयर्स खेल जगत प्रश्नोत्तरी खेल प्रश्नोत्तरी भारतीय खेल प्राधिकरण
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : T20 Mein Shatak Lagane Wali Pehli Mahila Kaun Hai