सेरीकल्चर किससे संबंधित है?

(A) लाख पालन से
(B) रेशम कीट पालन से
(C) मधुमक्खी पालन से
(D) मछली पालन से

Answer : रेशम कीट पालन से

Explanation : सेरीकल्चर रेशम कीट पालन से संबंधित है। कच्चा रेशम प्राप्त करने के लिये रेशम के कीटों का पालन रेशम उत्पादन (Sericulture) या 'रेशमकीट पालन' कहलाता है। चूंकि विश्व में रेशम का प्रचलन सबसे पहले चीन में हुआ था। इसलिए वर्तमान में चीन प्राकृतिक रेशम उत्पादन में विश्व में प्रथम स्थान पर है जबकि भारत दूसरे नंबर पर आता है। भारत में हर प्रजाति का रेशम पैदा किया जाता है। रेशम उत्पादन की पहली प्रक्रिया में रेशे के कीड़ों को पाला जाता है। रेशम के कीड़े का जीवन काल 2 माह का होता है उसी अल्प​वधि में यह चार अवस्थाओं से होकर गुजरता है। इसकी पहली अवस्था-अंडा, दूसरी-लार्वा, तीसरी-प्यूपा और चौथी-कीड़ा के रूप में होती है। रेशम के कीड़े का उत्पादन दो मुख्य कार्यों हेतु किया जाता है। पहला कार्य आगामी फसल प्राप्त करने हेतु कीड़ों को तैयार किया जाता है और दूसरा रेशम की प्राप्ति के लिए।
Tags : जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sericulture Kisse Sambandhit Hai