कीटाणु कोशिकाएं किस प्रक्रिया द्वारा बनती है?

(A) मिओसिस
(B) माइटोसिस
(C) आंव्युलेशन
(D) क्रॉसिंग ओवर

Answer : मिओसिस

Explanation : कीटाणु कोशिकाएं जिस प्रक्रिया द्वारा बनती है उसे मिओसिस कहा जाता है इसकी खोज सर्वप्रथम बीज मैन ने की थी लेकिन इसका नामकरण फार्मर एवं मुरे ने किया यह विभाजन केवल जनन कोशिकाओं में होता है इसके गुणसूत्रों की संख्या आधी रह जाती है। गुण सूत्रों की संख्या का आधा होना युग्मकों के निर्माण के समय होता है जिनको युग्मक जननक कहते है। युग्मकों में सामान्य गुण सूत्र संख्या आधी ही मौजूद होती है। इ​सलिए इसे अगुणित कोशिका कहते हैं।
Tags : जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी मानव शरीर
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kitanu Koshikaye Kis Prakriya Dwara Banti Hai