नवजात शिशु कितने घंटे सोता है?

(A) 7 घंटे
(B) 13 घंटे
(C) 18 घंटे
(D) 20 घंटे

Answer : 28 दिन

Explanation : नवजात शिशु 20 घंटे सोता है। प्रारंम्भिक दिनों में शिशु प्राय: सारा दिन ही सोता है केवल दूध पीने स्नान करने अथवा मल-मूत्र त्याग के निमित्त ही जागता है। शनै: शनै: दिन को अधिक समय तक जागने लगता है। दो-तीन मास की अथवा से शिशु दिन में तीन-चार बार निश्चित समयों पर ही सोता है कुछ काल के पश्चात् दो बार और फिर एक बार सोने लगता है। शिशुओं को प्रारम्भ में शक्ति की पुन: प्राप्ति के लिए तथा स्वास्थ्य की रक्षा हेतु 24 घंटे में कितनी देर सोना आवश्यक है, उसका विवरण नीचे दिया गया है–
जन्म काल – 21 घंटे
3 मास – 19 घंटे
6 मास – 18 घंटे
12 मास – 16 घंटे आदि
Tags : जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी मानव शरीर
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Navjaat Shishu Kitne Ghante Sota Hai