छगनराज चौपासनी वाला का जन्म कहां हुआ था?

(A) भरतपुर
(B) जोधपुर
(C) उदयपुर
(D) जयपुर

Answer : जोधपुर

Explanation : छगनराज चौपासनी वाला का 26 मई 1912 में तत्कालीन जोधपुर रियासत में हुआ था। वह राजस्थान के प्रसिद्ध क्रांतिकारियों में से एक थे। 26 जनवरी, 1932 को उन्होंने जोधपुर की जूनी धान मंडी में पहली बार तिरंगा फहराया। पुलिस ने उन पर लाठियाँ बरसाईं, जिससे वे घायल हो गए। इसके लिए उन्हें दो माह की सज़ा दी गई थी। वर्ष 1938 में कांग्रेस के हरिपुरा अधिवेशन में भाग लिया और वहां से लौटते ही उन्हें जेल भेज दिया गया। वर्ष 1940 में उन्होंने प्रजामंडल आंदोलन में भी हिस्सा लिया। जयनारायण व्यास के साप्ताहिक पत्र ‘लोकराज’ का संपादन कार्य भी छगनराज चौपासनी वाला ने किया था। वह मारवाड़ हितकारिणी सभा, यूथ लीग, बाल भारत सभा, पीपुल्स एसोसिएशन प्रजामंडल, आदि संस्थाओं के संस्थापक सदस्य भी रहे।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Chaganraj Chopasni Wala Ka Janm Kahan Hua Tha