धनेश पक्षी का भारत में प्राकृतिक आवास कहां है?

(A) उत्तर-पश्चिमी भारत के रेतीले मरुस्थल
(B) जम्मू-कश्मीर के उच्चतर हिमालय क्षेत्र
(C) पश्चिमी गुजरात के लवण कच्छ क्षेत्र
(D) पश्चिमी घाट की मीत्रावती

Answer : पश्चिमी घाट की मीत्रावती

Explanation : धनेश पक्षी का भारत में प्राकृतिक आवास पश्चिमी घाट की मीत्रावती है। ग्रेट इंडियन हॉर्नबिल (Great hornbill) यानि धनेश का वैज्ञानिक नाम ब्युसेटस बिकोरनिस है। ग्रेट हॉर्नबिल अधिकांशत: नेपाल, दक्षिणी भारत, दक्षिण पूर्व एशिया सुमात्रा, थाइलैंड, बर्मा, मलाया, सिंगापुर में पाया जाता है। यह लगभग 50 साल तक एक लम्बा जीवन व्यतीत करती है। विश्व में कुल इसकी 54 प्रजातियाँ पाई जाती हैं। डम्पा टाइगर रिजर्व (आईजोल में स्थित) और दुधवा नेशनल पार्क में इनके संरक्षण हेतु संवेदनशील उपाय भी किए जा रहे हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Dhanesh Pakshi Ka Bharat Mein Prakritik Awas Kaha Hai