दिमाग के डॉक्टर को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

(A) Neurologists
(B) Pediatrician
(C) Pulmonologist
(D) Dentist

Answer : Neurologists (न्यूरोलॉजिस्ट)

Explanation : दिमाग के डॉक्टर को इंग्लिश में Neurologists (न्यूरोलॉजिस्ट) कहते हैं। जो दिमाग यानि मस्तिक सहित नसों और रीढ़ का इलाज भी करता है। चूंकि हमारे नर्वस सिस्टम (Nervous System) के द्वारा ही हमारे विभिन्न अंगों का नियंत्रण और अंगों और वातावरण में सामंजस्य स्थापित होता है। नर्वस सिस्टम के मुख्य भाग मस्तिष्क, मेरू रज्जु, तंत्रिकाएं तथा संवेदी अंग होते हैं। इनमें जरा सी गड़बडी होने पर सिर दर्द, चक्कर आना, अचानक आँखों के आगे अँधेरा छाना, हाथ पैरों में कंपन या सुन्न होना आदि दिक्कतें पैदा हो जाती है। जिसके लिए हमें न्यूरोलोजिस्ट से जरुर परामर्श करना चाहिए। वही दिमाग या नर्वस सिस्टम से संबंधित ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर को न्यूरोसर्जन कहते है।
Related Questions
Web Title : Dimag Ke Doctor Ko English Me Kya Kehte Hain