DNA की खोज किसने की थी?
(A) जेम्स वाटसन और फ्रांसिस क्रिक
(B) ग्रेगर मेंडेल
(C) जोहान्सन
(D) हरगोविन्द खुराना
Answer : जेम्स वाटसन और फ्रांसिस क्रिक
Explanation : DNA की खोज जेम्स वाटसन और फ्रांसिस क्रिक ने की थी। DNA का पूरा नाम 'डीऑक्सी राइबोज़ न्यूक्लिक एसिड' है। सर्वप्रथम 1869 में DNA की खोज जॉन फ्रेडरिक मिशर ने की थी। उन्होंने इसको 'न्यूक्लीन' (Nuclein) नाम दिया था। 1881 में अल्ब्रेथ कोसेल ने इसको 'डीआक्सी राइबोज़ न्यूक्लिक एसिड' नाम दिया। इन्होंने ही DNA को 5 भागों में बांटा एडिनाइन (A) साइटोसिन (C), गुआनिन (G), थाइमिन (T), तथा यूरासिल (U)। इस कार्य के लिए इन्हें 1910 में नोबल पुरस्कार मिला था। 1951 में जेम्स वाटसन तथा फ्रांसिस क्रिक ने सर्वप्रथम DNA की आणविक संरचना को पहचाना था। 1962 में वाटसन, क्रिक तथा विल्किस को नोबेल पुरस्कार मिला था।
....और आगे पढ़ें
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams