फॉर्मूला 2 रेस जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने है?

(A) मिक शूमाकर
(B) जेहान दारूवाला
(C) डैनियल टिकटम
(D) नरसिंह

Answer : जेहान दारूवाला

Explanation : फॉर्मूला 2 रेस जीतने वाले पहले भारतीय जेहान दारूवाला बने है। 22 वर्षीय भारतीय जेहान F2 चैंपियन ने मिक शूमाकर और डैनियल टिकटम के खिलाफ रोमांचक मुकाबले के बाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे। फॉर्मूला 2 चैम्पियनशिप एक दूसरी श्रेणी की सिंगल-सीटर रेसिंग चैम्पियनशिप है। जेहान दारूवाला ने 13 साल की उम्र में वर्ष, 2011 में गो-कार्टिंग शुरू किया था। उन्होंने एशिया और यूरोप में चैंपियन और उप-चैंपियनशिप के खिताब जीते हैं। दारुवाला ने वर्ष, 2015 में फोर्टेक मोटरस्पोर्ट के साथ एकल-सीटर फॉर्मूला रेनॉल्ट 2.0 चैंपियनशिप में में हिस्सा लिया था।
Tags : खेल करेंट अफेयर्स
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Formula 2 Race Jitne Vale Pahle Bhartiya Kaun Bane Hai