जीएस लक्ष्मी ने किसमें इतिहास रचा है?

(A) इंग्लिश काउंटी क्लब के लिए क्रिकेट खेलने वाली वे पहली भारतीय थीं।
(B) वे पहली महिला आईसीसी मैच रेफरी बनीं।
(C) उन्हें वर्ष 2019 के लिए रेमेन मैगसेसे अवार्ड से पुरस्कृत किया गया था।
(D) उन्हें वर्ष 2019 मे बुकर प्राइज मिला।

Question Asked : CDS Exam 2019

Answer : वे पहली महिला आईसीसी मैच रेफरी बनीं।

वर्ष 2019 में आईसीसी ने पहली बार किसी महिला रेफरी को मैच रैफरी के लिए चुना था, जो भारत की पूर्व क्रिकेटर जीएस लक्ष्मी (G. S. Lakshmi) थीं। इससे पहले वह मई 2019 में मैच रैफरियों के आईसीसी अंतरराष्ट्रीय पैनल में नियुक्त होने वाली पहली महिला बनी थीं। उन्होंने पहली बार संयुक्त अरब अमीरात और अमरीका के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में रैफरिंग की। आंध्र प्रदेश की रहने वाली 51 साल की लक्ष्मी ने 2008-2009 में पहली बार घरेलू महिला क्रिकेट में मैच रेफरी की भूमिका निभाई थी। वो महिला क्रिकेट से जुड़े एक अंतरराष्ट्रीय वनडे और तीन अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबलों में मैच रेफरी की भूमिका निभा चुकी हैं।
Tags : खेल जगत प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : G S Lakshmi Ne Kisme Itihas Racha Hai