जर्मनी के नए चांसलर कौन है 2022
(A) एंजेला मर्केल
(B) रॉबर्ट हाबेक
(C) ओलाफ शोल्ज
(D) क्रिश्चियन लिंडसर
Explanation : जर्मनी के नए चांसलर ओलाफ शोल्ज है। 63 वर्षीय ओलाफ शोल्ज (Olaf Scholz) एंजेला मर्केल के स्थान पर नए चांसलर 8 दिसंबर 2021 को बने थे। क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन ऑफ जर्मनी (CDU) की एजेला मर्केल, ने सत्ता से हटने की घोषणा सितंबर 2021 के आम चुनावों से पहले ही कर दी थी। उनकी इस घोषणा के पश्चात् जर्मनी में सितंबर 2021 में सम्पन्न चुनावों में उनकी पार्टी को केवल 24-1 प्रतिशत मत ही मिले, जबकि पिछले 2017 के चुनाव में 32.9 प्रतिशत मत उनकी पार्टी को मिले थे। 2017 में ओलाफ शोल्ज की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (SPD) के साथ गठबंधन करके सरकार एंजेला मर्केल ने बनाई थी तथा ओलाफ शोल्ज उनकी सरकार में वाइस चांसलर व वित्त मंत्री भी रहे थे।
ताजा 2021 के चुनाव में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ने ही सर्वाधिक 25-7 प्रतिशत मत प्राप्त किए। पर्यावरण समर्थक ग्रीन्स पार्टी व व्यापार समर्थक फ्री डेमोक्रेटिक पार्टी (FDP) के साथ गठबंधन करके सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (SPD) ने सरकार के गठन हेतु आवश्यक बहुमत प्राप्त किया, जिसके बाद एसडीपी के नेता ओलाफ शोल्ज ने नए चांसलर के रूप में शपथ 8 दिसंबर, 2021 को ग्रहण की। ग्रीन्स पार्टी के नेता रॉबर्ट हाबेक को शोल्ज के नेतृत्व वाली सरकार में वाइस चांसलर बनाया गया है, जबकि वित्त मंत्री का दायित्व एफडीपी के नेता क्रिश्चियन लिंडसर को दिया गया है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : जर्मनी