पूजा में पत्नी को किधर बैठना चाहिए?

(A) पति के बाएं हाथ की ओर
(B) पति के दाएं हाथ की ओर
(C) पति के सामने की ओर
(D) पति के पीछे की ओर

Answer : पति के दाएं हाथ की ओर

Explanation : पूजा में पत्नी को पति के दाएं हाथ की ओर बैठना चाहिए। हिंदू धर्म में पति-पत्नी का एकसाथ पूजा में बैठना अनिवार्य माना गया है। कहते हैं कि पति को कभी भी किसी पूजा में अपनी पत्नी के बिना नहीं बैठना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से पूजा का संपूर्ण फल प्राप्त नहीं होता। यही बात पत्नी पर भी लागू की जाती है। शास्त्रों में कहा गया है कि पत्नी को सदैव पूजा में पति के दाएं हाथ की ओर बैठना चाहिए। पूजा में पत्नी का इस तरह से बैठना शुभ माना जाता है। साथ ही यज्ञ, होम, व्रत, दान, स्नान, देवयात्रा तथा विवाह इत्यादि कर्मों में भी पत्नी का अपने पति के दाएं तरफ आसन ग्रहण करना शुभ माना गया है। केवल अभिषेक के समय पत्नी बाएं हाथ पर बैठती है।
Tags : हिंदू धर्म
Related Questions
Web Title : Puja Me Patni Ko Kidhar Baithana Chahiye