ग्रेगर जॉन मेंडल का जन्म कब हुआ था?
(A) 12 फरवरी 1809
(B) 20 जुलाई 1822
(C) 25 सितंबर 1866
(D) 8 फरवरी 1834
Answer : 20 जुलाई 1822 में
Explanation : ग्रेगर जॉन मेंडल का जन्म 20 जुलाई 1822 में हुआ था। ऑस्ट्रिया देश के हीन्जेन्डार्फ नगर में उनका जन्म हुआ था। अपने गिरिजाघर के बगीचों में इन्होंने मटर की कई किस्में उगायीं और उन पर संकरण (hybridisation) या प्रजनन (breeding) प्रयोग किए। वर्ष 1856 से 1864 तक निरन्तर प्रयोग करने के बाद निकले निष्कर्षों को उन्होंने वर्ष 1866 में 'Experiments in Plant Hybridisation' (पादप संकरणों के प्रयोग) नामक शीर्षक प्रस्तुत किया। वर्ष 1884 में उनकी मृत्यु हो गई।
....और आगे पढ़ें
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams