हेपेटाइटिस का उद्भवन काल कितना होता है?
(A) 42-56 दिन
(B) 30-180 दिन
(C) 15-20 दिन
(D) एक सप्ताह
Explanation : हेपेटाइटिस विषाणु का उद्भवन काल 30-180 दिन होता है। हेपेटाइटिस विषाणु जनित यकृत रोग है, जिसमें रक्त में पित्त वर्णक अधिक मात्रा में चला जाता है। यह वायरस रक्त द्वारा असुरक्षित यौन संबंध द्वारा, दूसरों के लिए उपयोग की गयी सुई और संक्रमित माता द्वारा नवजात शिशु में हस्तांतरित होता है।
....और आगे पढ़ें
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams