हिम तेंदुआ किस राष्ट्रीय उद्यान में पाया जाता है?
(A) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(B) हेमिस राष्ट्रीय उद्यान
(C) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
(D) नागरहोल
Answer : हेमिस राष्ट्रीय उद्यान
Explanation : हिम तेंदुआ हेमिस राष्ट्रीय उद्यान में पाया जाता है। यह उद्यान हेमिस हाई आल्टीटयूट राष्ट्रीय उद्यान के नाम से भी जाना जाता है। यह सिंधु नदी के तट पर बना हुआ है और समुद्र स्तर से 3300-6000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इस पार्क का नाम हेमिस के प्रसिद्ध बौद्ध मठ, हेमिस मठ के नाम पर रखा गया है। हिम तेंदुआ (Snow Leopard) का वैज्ञानिक नाम पैंथेरा अनकिया (Panthera uncia) है। यह उत्तरी और मध्य एशिया के ऊँचे पहाड़ों (हिमालय क्षेत्र सहित) के विशाल क्षेत्र में रहते हैं। यह भारत सहित विश्व के कुल 12 देशों चीन, भूटान, नेपाल, पाकिस्तान, रूस और मंगोलिया आदि) में पाए जाते हैं। भारत में पहली बार अप्रैल 2021 में हिमाचल प्रदेश में हिम तेंदओं की संख्या 73 पाई गई।
....और आगे पढ़ें
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams