विश्व हिम तेंदुआ दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 4 दिसंबर
(B) 23 अक्तूबर
(C) 12 दिसंबर
(D) 22 नवंबर
Explanation : विश्व हिम तेंदुआ दिवस 23 अक्तूबर को मनाया जाता है। वर्ष 2013 की बिश्केक घोषणा (Bishkek Declaration) के तहत 23 अक्तूबर को ‘अंतर्राष्ट्रीय हिम तेंदुआ दिवस’ (International Snow Leopard Day) के रूप में अधिसूचित किया गया। हिम तेंदुआ (Snow Leopard) का वैज्ञानिक नाम पैंथेरा अनकिया (Panthera uncia) है। यह उत्तरी और मध्य एशिया के ऊँचे पहाड़ों (हिमालय क्षेत्र सहित) के विशाल क्षेत्र में रहते हैं। यह भारत सहित विश्व के कुल 12 देशों चीन, भूटान, नेपाल, पाकिस्तान, रूस और मंगोलिया आदि) में पाए जाते हैं।
....और आगे पढ़ें
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams