इटालियन ओपन वुमेन टेनिस सिंगल्स 2019 की विजेता कौन है?

(A) कैरोलिना प्लिस्कोवा
(B) जोहान्ना कोण्टा
(C) नाओमी ओसाका
(D) सेरेना विलियम्स

Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

Answer : कैरोलिना प्लिस्कोवा

Explanation : चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा इटालियन ओपन वुमेन टेनिस सिंगल्स टाइटल 2019 की विजेता है। यह एक पेशेवर टेनिस टूर्नामेण्ट है, जो रोम (इटली) में 15,21 मई, 2019 को संपन्न हुआ। यह इटैलियन ओपन का 76वां संस्करण था। इस टूर्नामेंट में पुरुष एककल में राफेल नडाल, महिला एकल में कैरोलिना प्लिस्कोवा, पुरुष युगल में जुआन सेबेस्टियन काबाल एवं रॉबर्ट फराह तथा महिला डबल्स में विक्टोरिया अजारेंका एवं एश्ले बार्टी विजयी रहीं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Italian Open Womens Tennis Singles 2019 Ki Vijeta Kaun Hai