जिसने ताजुल मासिर की रचना की थी?

(A) इसामी
(B) हसन निजामी
(C) अल्बेरुनी
(D) अमीर खुसरो

Question Asked : [UPPSC Asst. Forest Conservator Exam. 2015]

Answer : हसन निजामी

अमीर खुसरो की रचना 'खजायन-उल-पुतूह' जिससे 'तारीख-ए-अलाई' के नाम से भी जाना जाता है में अलाउद्दीन खिलजी के शासनकाल के पद्रंह वर्षों का चाटुकारितापूर्ण विवरण है। इस पुस्तक में अलाउद्दीन द्वारा गुजरात, चित्तौड़, मालवा तथा वारंगल की विजय के बारे में लिखा गया है। इसमें हमें मलिक काफूर के दक्कन अभियानों का आंखों देखा विवरण देखने को मिलता है और भौगोलिक तथा सैन्य विवरणों की दृष्टि से यह काफी समृद्ध है। इसमें अलाउद्दीन के भवनों तथा प्रशासनिक सुधारों का वर्णन किया गया है। अमीर खुसरों ने तुगलक नामा में खुसरों शाह के विरुद्ध गियासुद्दीन तुगलक की विजय का चित्रण किया गया है। पूरी कहानी को धार्मिंक रंग में प्रस्तुत किया गया है। इसमें गियासुद्दीन सत् तत्वों का प्रतीक है और इसे असत् तत्वों के प्रतीक खुसरोशाह के साथ संघर्ष करते दिखाया गया है। जबकि 'ताजुल मासिर' की रचना हसन निजामी ने की थी। इसमें मोहम्मद गोरी के भारत आक्रमण तथा कुतुबुद्दीन ऐबक के जीवन का वर्णन है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Jisne Taj Ul Maasir Ki Rachna Ki Thi