जीवाणु किसे संक्रमित करता है?

(A) जीवाणुओं को
(B) कवकों को
(C) पादपों को
(D) उपयुक्त सभी को

Answer : उपयुक्त सभी को

Explanation : जीवाणु (Bacteria) कवक तथा पादप सभी को विषाणु संक्रमित कर सकता है। उदाहरण के तौर पर बैक्टीरियोफेज नामक विषाणु जीवाणु को संक्रमित करते हैं। गंगा नदी की शुद्धता का भी यही प्रमुख कारण है कि उसके जल में बैक्टीरियोफेज विषाणु होते हैं जो जीवाणु को नष्ट कर देते हैं, जिससे जल संक्रमित होने से बचा रहता है। इसी प्रकार से माइकोवायरस (Mycovirus) नामक विषाणु कवकों को संक्रमित करता है, जबकि पादपों एवं वनस्पति आदि को संक्रमित करने वाले विषाणुओं की संख्या बहुत अधिक है। टौबेको मोसैक विषाणु (टी एम वी) वनस्पति की पत्तियों को धब्बायुक्त तथा मलीन बना देता है।
Related Questions
Web Title : Jivanu Kise Sankramit Karta Hai