जूडो खेल प्रारंभ करने पर कौन सा शब्द बोला जाता है?

(A) डोजो
(B) जुजुत्सू
(C) हजमे
(D) ततामी

Answer : हजमे

Explanation : जूडो खेल प्रारंभ करने पर 'हजमे' शब्द बोला जाता है। जूडो (Judo) एक मार्शल आर्ट है जिसे आत्मरक्षा के लिए सीखा जाता है। जूडो खेल की शुरुआत जापान (Japan) से हुई और यह खेल ओलिंपिक (Olympic) खेलों में भी शामिल है। जूडो शब्द 'जुजुत्सू' से आया है। कहा जाता है कि इसे बौद्ध भिक्षु अपनाया करते थे। जूडो अब भारत में भी प्रचलित है। भारत में जूडो संघ की स्थापना 1964 में हुई और इसके दो साल बाद पहली जूडो चैंपियनशिप आयोजित हुई थी। भारत ने साल 1986 में हुए एशियाड गेम्स में चार ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए थे और पहली बार साल 1992 में ओलिंपिक में हिस्सा लिया था।
Tags : खेल करेंट अफेयर्स खेल जगत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Judo Khel Prarambh Karne Par Kaun Sa Shabd Bola Jata Hai