ज्योतिरादित्य सिंधिया की संपत्ति कितनी है?

(A) 30 करोड़ रुपये
(B) 40 करोड़ रुपए
(C) 300 करोड़ रुपये
(D) 500 करोड़ रुपये

jyotiraditya scindia

Answer : 40 करोड़ रुपए

ज्योतिरादित्य सिंधिया की संपत्ति 35.33 करोड़ रुपए है। ऐसा उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान अपने शपथ पत्र में लिखा था। ऐसा नहीं है कि भारत की रॉयल फैमली सिंधिया राजपरिवार के मुखिया ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के पास कुल 50-60 करोड़ की ही संपत्ति है। बल्कि सिंधिया राजघराना (Scindia Royal Dynasty) करीब 350 करोड़ भी से अधिक की संपत्ति का मालिक है। आजादी के बाद सिंधिया परिवार के पास करीब 100 से ज्यादा कंपनियों के शेयर थे। इनमें बॉम्बे डाइंग के 49 प्रतिशत शेयर भी शामिल हैं।

सिंधिया परिवार के सिर्फ ग्वालियर में करीब 10 हजार करोड़ की संपत्ति है। इनमें कई महल जैसे जय विलास, सख्य विलास, सुसेरा कोठी. कुलेठ कोठी शामिल हैं। ग्वालियर से बाहर मध्य प्रदेश में परिवार के पास करीब 3 हजार करोड़ की संपत्ति है। इनमें शिवपुरी के कई महल और उज्जैन में एक महल शामिल है। दिल्ली में परिवार के पास करीब 7 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति है। इसमें ग्वालियर हाउस, सिंधिया विला और राजपुर रोड में एक प्लॉट शामिल है। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में परिवार के पास अच्छी-खासी संपत्ति है। शहर में पद्म विलास नाम का एक महल है। गोवा में संपत्ति का कुछ हिस्सा है। इसके मुंबई में परिवार के पास 1200 करोड़ की संपत्ति है।
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर
Related Questions
Web Title : Jyotiraditya Scindia Ki Sampatti Kitni Hai