‘कागजी टेराकोटा’ के लिए कौन सा जिला प्रसिद्ध है?
(A) उदयपुर
(B) जोधपुर
(C) भरतपुर
(D) अलवर
Explanation : 'कागजी टेराकोटा' के लिए अलवर जिला प्रसिद्ध है। राजस्थान की प्रसिद्ध हस्तकलाओं में से एक टेराकोटा कला है। लाल मिट्टी को पकाकर सजावटी सामान बनाने की कला टेराकोटा कला कहलाती है। इसके अलावा कागजी और सुनहरी टेराकोटा भी राजस्थान की प्रसिद्ध हस्तकला है। जहां 'कागजी टेराकोटा' के लिए अलवर तो 'सुनहरी टेराकोटा' के लिए बीकानेर प्रसिद्ध है। राजस्थान का मोलेला गांव टेराकोटा हस्तकला के लिए प्रसिद्ध है।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams