काकोरी कांड के अभियुक्तों के बचाव हेतु किसकी अध्यक्षता में समिति का गठन हुआ था?

(A) आचार्य नरेद्र देव
(B) गोविंद वल्लभ पंत
(C) चन्द्रभानु गुप्त
(D) मोतीलाल नेहरू

Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

Answer : मोतीलाल नेहरू (Motilal Nehru)

काकोरी कांड के अभियुक्तों के बचाव हेतु मोतीलाल नेहरू (Motilal Nehru) की अध्यक्षता में समिति का गठन हुआ था। 9 अगस्त, 1925 को हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसो​सिएशन द्वारा ट्रेन डकैती की गई, जिसमें रामप्रसाद बिस्लिम और अशफाक उल्ला खां शामिल थे। इसमें, राजेन्द्र लाहिड़ी तथा चन्द्रशेखर आजाद भी शामिल थे। बतादें कि 9 अगस्त 1925 को क्रांतिकारियों ने काकोरी में एक ट्रेन में डकैती डाली थी। इसी घटना को ‘काकोरी कांड’ के नाम से जाना जाता है। क्रांतिकारियों का मकसद ट्रेन से सरकारी खजाना लूटकर उन पैसों से हथियार खरीदना था ताकि अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध को मजबूती मिल सके। काकोरी ट्रेन डकैती में खजाना लूटने वाले क्रांतिकारी देश के विख्यात क्रांतिकारी संगठन ‘हिंदुस्तान रिपब्लिक एसोसिएशन’ (एचआरए) के सदस्य थे।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kakori Kand