कंठमाला रोग किसको प्रभावित करता है?

(A) Tongue/जीभ
(B) Thyroid/गलग्रंथि
(C) Parotid Gland/उपकर्ण ग्रंथि
(D) Salivary Gland/लार ग्रंथि

Answer : उपकर्ण ग्रंथि

Explanation : कंठमाला रोग उपकर्ण ग्रंथि (Parotid Gland) को प्रभावित करता है। कंठमाला लसीका ग्रंथियों का एक चिरकारी रोग (chronic disease) है। इसमें गले की ग्रंथियाँ बढ़ जाती हैं और उनकी माला सी बन जाती है इसलिए उसे कंठमाला कहते हैं। आयुर्वेद में इसका वर्णन 'गंडमाला' तथा 'अपची' दो नाम से उपलब्ध है, जिन्हें कंठमाला के दो भेद या दो अवस्थाएँ भी कह सकते हैं। कंठमाला रोगी को प्रारम्भ में झुरझुरी, सिरदर्द तथा कमजोरी महसूस होती है। एक दो दिन बुखार रहने के बाद कर्ण के नीचे स्थित पैरोटिक ग्रन्थि में सूजन आ जाती है। इसके उपचार हेतु रोगी को नमक के पानी से सिकाई करनी चाहिए। टेरामाइसिन का इंजेक्शन लेने से इसमें आशातीत लाभ होता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kanthmala Rog Kisko Prabhavit Karta Hai