कौन सा पक्षी घोंसला नहीं बनाता है?

(A) कौवा
(B) हमिंग बर्ड
(C) कोयल
(D) शुतुरमुर्ग

Answer : कोयल (Koel Bird)

कोयल पक्षी घोंसला नहीं बनाता है। इसकी आवाज जितनी मीठी होती है यह उससे कई गुना ज्यादा चालाक होती है। कोयल दूसरे पक्षियों के अंडे खा जाती है और अपने अंडे उसके घोंसले में रख देती है। वह बेचारा पक्षी अनजाने में कोयल के अंडो को सेती रहती है और अंडे से बच्चे निकलने पर अपना बच्चा समझकर बड़ा करती रहती है। बता दे कि कोयल कभी जमीन पर नही उतरती, यह हमेशा पेड़ों पर ही रहती है। दुनिया की सबसे छोटी कोयल ‘Little Bronze Cuckoo’ की लंबाई मात्र 6 इंच और वजन इंसान के एक अंडकोष के बराबर है। जबकि सबसे बड़ी कोयल ‘Channel Billed Cuckoo’ की लंबाई 25 इंच और वजन 630 ग्राम है। झारखंड राज्य का राजकीय पक्षी कोयल ही है। दुनिया के अलग अलग देशों में कोयल को अलग-अलग नामों से जाना जाता है। जैसे– फ्रांस में Coucou, हॉलैंड में Koekoek, जर्मनी में Kuckuk, रूस में Kukush-ka, जापान में Kak-ko और भारत में Koel (Koyal)।
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर
Related Questions
Web Title : Kaun Sa Pakshi Ghosla Nahi Banata Hai