केरल में कौन सा राष्ट्रीय उद्यान स्थित है?

(A) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
(B) कंचनजंगा राष्ट्रीय उद्यान
(C) हेमिस राष्ट्रीय उद्यान
(D) एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान

Answer : एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान

Explanation : केरल में एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान स्थित है। यह संकटग्रस्त नीलगिरि तहर का आवास क्षेत्र और अभ्यारण्य है। इडुक्की जिले के देविकुलम तालुक में स्थिति इस अभयारण्य में लोग विशिष्ट नीलकुरिंजी फूलों की खूबसूरती निहारने भी दूर-दूर से आते हैं जो हर 12 साल पर एक बार खिलते हैं। अगली बार यह फूल 2030 में खिलेंगे। इसी पार्क में दक्षिण भारत की सबसे ऊंची चोटी आनमुड़ी चोटी (2695 मी.) स्थित है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kerala Mein Kaun Sa Rashtriya Udyan Sthit Hai