किंग्स इलेवन पंजाब का मालिक कौन है?

(A) प्रीति जिंटा
(B) नेस वाडिया
(C) मोहित बर्मन और करण पॉल
(D) उपयुक्त सभी

Kings XI Punjab

Answer : प्रीति जिंटा, नेस वाडिया, मोहित बर्मन और करण पॉल

Explanation : किंग्स इलेवन पंजाब का मालिक प्रीति जिंटा (Preity Zinta), नेस वाडिया (Ness Wadia), मोहित बर्मन (Mohit Burman) और करण पॉल (Karan Paul) है। वैसे किंग्स इलेवन पंजाब के मालिकों की बात ही प्रीति जिंटा का नाम आता है जो एक लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्री है। यह टीम साल 2008 से ही बनी हुई है और लगातार शानदार प्रदर्शन भी कर रही है। प्रीति जिंटा की नेट वर्थ21.2 बिलियन डॉलर के करीब है। इसके बाद नेस वाडिया का भी मालिकाना हक है जिनकी कमाई लगभग 72 करोड़ बताई जाती है। जबकि डाबर के डायरेक्टर मोहित बर्मन तथा करण पॉल भी मालिकों में शामिल है। सनद रहे कि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अब तक एक भी फाइनल मैच नहीं जीत सकी है. लेकिन साल 2014 के सीजन में उपविजेता जरूर रही थी जिसमें उनको कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।

आपके बता दे कि आईपीएल 2020 की सभी 8 टीमों के मालिक में एन श्रीनिवासन चेन्नई सुपर किंग्स के, मालिक गांधी मल्लिका अर्जुन दिल्ली कैपिटल्स के, शाहरुख खान कोलकाता नाइट राइडर्स के, नीता अंबानी मुंबई इंडियंस की, महेंद्र कुमार शर्मा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के, करण पाल किंग्स इलेवन पंजाब के, कलानिधि मारन सनराइज हैदराबाद के और मनोज बदले राजस्थान रॉयल्स के हैं।
Tags : खेल करेंट अफेयर्स खेल जगत प्रश्नोत्तरी खेल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kings Xi Punjab Ka Malik Kaun Hai