किस प्रधानमंत्री को फांसी की सजा दी गई थी?
(A) एडोल्फ हिटलर
(B) जोसेफ स्टालिन
(C) माओ त्से तुंग
(D) जुल्फिकार अली भुट्टो
Answer : जुल्फिकार अली भुट्टो
Explanation : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फीकार अली भुट्टो को 4 अप्रैल 1979 को फांसी की सजा दी गई थी। 5 जनवरी 1928 को अविभाजित भारत के सिंध में जन्मे जुल्फीकार अली भुट्टो पाकिस्तान के नौवें प्रधानमंत्री थे। उनकी बेटी बेनजीर भुट्टो भी पाकिस्तान की प्रधानमंत्री बनीं। भुट्टो 14 अगस्त 1973 से 5 जुलाई 1977 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे। 5 जुलाई 1977 को पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल मोहम्मद जिया-उल-हक ने उनका तख्तापलट कर दिया। भुट्टो ने इस तख्ता पलट का विरोध किया और 3 सितंबर को सेना ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन पर मार्च 1974 में अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी की हत्या का आरोप था। भुट्टो का मुकदमा स्थानीय कोर्ट के बजाय सीधे हाई कोर्ट में चला। 18 मार्च 1978 के लाहौर हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि जुल्फिकार अली भुट्टो को नवाब मोहम्मद अहमद खान की हत्या के जुर्म में फांसी पर लटकाया जाएगा। भुट्टो के करीबियों और उनके बेटे मुर्तजा और बेटी बेनजीर की तमाम कोशिशों के बावजूद वो रिहा न हो सके। 4 अप्रैल 1979 को 2.04 बजे रावलपिंडी की सेंट्रल जेल में उन्हें फांसी दे दी गयी।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams