किस राजपूत ने घास युक्त रोटी जंगल में खाई थी?

(A) पृथ्वीराज चौहान
(B) महाराणा प्रताप
(C) अमरसिंह
(D) राणा सांगा

Answer : महाराणा प्रताप

Explanation : महाराणा प्रताप राजपूत ने घास युक्त रोटी जंगल में खाई थी। हिंदू धर्म तथा देशहित के लिए महाराणा प्रताप को घास की रोटियां तक खानी पडी लेकिन वे चट्टान की भांति दुश्मन के सामने अडे रहे। हल्दी घाटी के युद्ध में मुगल सम्राट अकबर के छक्के छुडा देने वाले महाराणा प्रताप के भय से वह युद्धकाल में आगरा छोड़कर लाहौर चला गया था। महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई, 1540 ईस्वी को राजस्थान के कुंभलगढ़ दुर्ग में हुआ था। उनके पिता महाराजा उदयसिंह और माता राणी जीवत कंवर थीं। वे राणा सांगा के पौत्र थे। महाराणा प्रताप को बचपन में सभी 'कीका' नाम लेकर पुकारा करते थे। महाराणा प्रताप नें 11 शादियां की जिनसे 2 पुत्रियां और 17 पुत्र कुल 19 संतानें पैदा हुई। 19 जनवरी 1597 को नई राजधानी चामढ में महाराणा प्रताप की मौत हुई। बता दे कि महाराणा की मौत की खबर सुनकर मुगल शासक अकबर की आंखों में भी आंसू आ गये थे और वह कुछ समय के लिए मौन हो गया था।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Rajput Ne Ghas Yukt Roti Jungle Mein Khai Thi