किसी कार्य या हरकत को बार-बार करना कौन सा रोग है?

(A) Acute stress disorder/गंभीर तनाव विकार
(B) Generalized anxiety disorder/सामान्यीकृत दुष्चिन्ता विकार
(C) Obessive compulsive disorder/आसक्त बाध्यकारी विकार
(D) Dissociative disorder/विघटनशील विकार

Answer : आसक्त बाध्यकारी विकार

Explanation : किसी कार्य या हरकत को बार-बार करना आसक्त बाध्यकारी विकार रोग है। आसक्त बाध्यकारी विकार (obsessive compulsive disordes) या OCD से पीड़ित लोग कई तरह की चिंताओं और कष्टों का अनुभव करते है इस चिंता से निजात पाने के लिए वे कुछ गतिविधियाँ या हरकते बार-बार करते रहते है। गंभीर मामलों में, एक ही हरकत बार-बार दोहराते रहने से व्यक्ति की रोजमर्रा की गतिविधियों पर बुरा असर पड़ता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kisi Karya Ya Harkat Ko Baar Baar Karna Kaun Sa Rog Hai