महाराणा प्रताप की समाधि कहां पर स्थित है?

(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) उदयपुर
(D) कोटा

Maharana Pratap

Answer : उदयपुर

Explanation : महाराणा प्रताप की समाधि उदयपुर के चांवड के बंडोली गांव में स्थित है। महाराणा प्रताप राणा सांगा के पुत्र महाराणा उदयसिंह के सुपुत्र थे। महाराणा प्रताप का जन्म जेष्ठ शुक्ल तृतीया रविवार को उदयपुर, राजस्थान के राजघराने में हुआ। प्रताप के पिता राणा उदय सिंह और माँ जयवंता बाई थी। महाराणा प्रताप का बचपन का नाम कीका था। वे अपने सभी भाइयों में सबसे बड़े थे। गौरव, सम्मान, स्वाभिमान व स्वतंत्रता के संस्कार इन्हें विरासत में मिले थे। 1572 ई. में प्रताप के शासक बनने के समय संकट की स्थिति थी। प्रताप को अकबर की सम्पन्न मुगल सेना व मानसिंह की राजपूत सेना से लोहा लेना पड़ा। अकबर की कूटनीति के कारण प्रताप का भाई शक्तिसिंह भी मुगल सेना के साथ था; फिर ​भी, अपनी छोटी-सी सेना से प्रताप ने हल्दी घाटी में मोर्चा जमाया और मुगल सेना को नाकों चने चबाने पड़े। मुगल सेना की भारी क्षति हुई, परंतु विशाल सैन्य शक्ति के दबाव का देखकर राणा प्रताप को युद्ध से हटना पड़ा। इस घटना में सरदार झाला, राणा के घोड़े चेतक और अनुज शक्ति को प्रसिद्धि मिली। झाला ने ताज पहनकर अपने आत्मबलिदान से प्रताप को बचाया, चेतक ने प्रताप को युद्ध-भूमि से निकालकर प्राण त्यागे और अनुज शक्तिसिंह ने भी पश्चाताप करके क्षमा मांगी।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Maharana Pratap Ki Samadhi Kaha Par Sthit Hai