मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से थकावट आती है?

(A) ए डी पी
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) लैक्टिक अम्ल
(D) क्रिएटिन

Answer : लैक्टिक अम्ल

Explanation : मांसपेशियों में लैक्टिक एसिड (Lactic acid) के अधिक एकत्रित होने से थकावट आती है। यदि पेशियों को कुछ समय तक लगातार आंकुचन करना पड़ता है। तो उनमें यह क्षमता धीरे-धीरे कम होने लगती है जिससे लैक्टिक अम्ल जमा होने लगता है। अंत में जब लैक्टिक अम्ल का मात्रा ज्यादा हो जाती है तो आंकुचन की क्रिया नहीं हो पाती। इसे ही थकान कहा जाता है। यदि व्यक्ति थोड़ा-सा विश्राम कर लेता है तो लैक्टिक अम्ल आक्सीकृत हो जाता है जिससे थकान कम हो जाता है। बता दे कि मानव शरीर में लगभग 500-600 मांसपेशियां (कुल 639) पायी जाती है। जिसमें सर्वाधिक पेशियां पीठ में (180) पायी जाती है। मांसपेशियां कोशिकाओं द्वाारा निर्मित एक संकुचनशील ऊतकों से बनी होती है। जंतुओं को एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने एवं अंगों को हिलाने की क्षमता मांसपेशियों के कारण ही होता है।
Tags : जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Manspeshiyon Mein Mein Kis Amal Ke Ekatrit Hone Se Thakawat Aati Hai