मोहम्मद बिन तुगलक अपनी राजधानी दिल्ली से कहां ले गया?

(A) दौलताबाद
(B) कालिंजर
(C) कन्नौज
(D) लाहौर

Answer : दौलताबाद

Explanation : मोहम्मद बिन तुगलक अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद ले गया। मुहम्मद बिन तुगलक (1325-1351) ने अपनी राजधानी दिल्ली से देवगिरी स्थानांतरित की थी। देवगिरी का नाम सुल्तान ने दौलताबाद रखा। परन्तु अपनी असफलता को देखते हुए सुल्तान ने 1335 ई. में राजधानी को पुनः दिल्ली स्थानांतरित कर दिया। मुहम्मद-बिन-तुगलक (जौना खाँ) गयासुद्दीन तुगलक का उत्तराधिकारी था। वह एक विद्वान्, धार्मिक और तर्कवादी व्यक्ति था, परन्तु वह धार्मिक व्यक्तियों की धार्मिक सत्ता मानने को तैयार नहीं था। वह योग्यता को वंश से अधिक महत्त्व देता था। मुहम्मद-बिन-तुगलक की प्रसिद्धि का प्रमुख कारण उसकी विभिन्न योजनाएँ थीं, जो अपेक्षित रूप से सफल नहीं रहीं।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, RRB, NTC Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mohammed Bin Tughlaq Apni Rajdhani Delhi Se Kaha Le Gaya