नसों के डॉक्टर को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

(A) Neurologists
(B) Pediatrician
(C) Pulmonologist
(D) Dentist

Answer : Neurologists (न्यूरोलॉजिस्ट)

Explanation : नसों के डॉक्टर को इंग्लिश में Neurologists (न्यूरोलॉजिस्ट) कहते है। नसों के डॉक्टर को हिंदी में स्नायु रोग विशेषज्ञ कहा जाता है। न्यूरोलोजिस्ट मस्तिष्क, स्पाइनल कोड तथा इंद्रियों की गतिविधि, आंख, नाक, त्वचा की संवेदनायें आदि से संबंधित समस्या के विशेषज्ञ होते हैं। नसें (तंत्रिकाएं) सिर्फ शरीर की संवेदनाओं की वाहक नहीं होतीं वरन मस्तिष्क का महत्त्वपूर्ण भाग भी होती हैं। जिससे मिरगी, अल्जाइमर, पार्किंसंस, मल्टीपल स्क्लेरोसिस, माइग्रेन, सिरदर्द व सायिटिका दर्द आदि रोग पैदा हो जाते है। न्यूरोलोजिस्ट मस्तिष्क, स्पाइनल कोड तथा इंद्रियों की गतिविधि, आँख, नाक, त्वचा की संवेदनायें आदि से संबंधित समस्या के विशेषज्ञ होते हैं।
Related Questions
Web Title : Naso Ke Doctor Ko English Mein Kya Kahte Hain