नील दर्पण किसकी रचना है?

(A) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(B) दीनबंधु मित्र
(C) शरत चन्द्र चटर्जी
(D) रवीन्द्रनाथ ठाकुर

Answer : दीनबंधु मित्र (Dinabandhu Mitra)

Explanation : नील दर्पण दीनबंधु मित्र की रचना है। नील आंदोलन 1859–60 भारतीय किसानों द्वारा ब्रिटिश नील उत्पादकों के खिलाफ बंगाल में किया गया। इस आंदोलन की शुरुआत सितम्बर 1859 ई. में बंगाल के नदिया जिले के गोविन्दपुर गांव में हुई। इस विद्रोह के फलस्वरूप 1860 ई. में ब्रिटिश सरकार ने एक ‘नील आयोग’ का गठन किया। 1859 ई. के नील विद्रोह का वर्णन ‘दीनबन्धु मित्र’ ने अपनी पुस्तक ‘नील दर्पण’ में किया। इस आंदोलन की शुरुआत दिगम्बर और विष्णु विश्वास ने की थी। सुप्रसिद्ध बांग्ला साहित्यकार बंकिम चन्द्र चटर्जी ने 1882 ई. में ‘आनन्दमठ’ उपन्यास की रचना की। जिसमें ‘वन्देमातरम्’ राष्ट्रीय गीत उल्लिखित है। रवीन्द्र नाथ टैगोर ने राष्ट्रीय गान की रचना की जो सर्वप्रथम 27 दिसम्बर, 1911 ई को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में गाया गया था।
Tags : आधुनिक भारत प्रश्नोत्तरी इतिहास प्रश्नोत्तरी सर्वोच्च न्यायालय
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Neel Darpan Kiski Rachna Hai