निर्जलीकरण में शरीर के किस पदार्थ की हानि होती है?

(A) शुगर
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) कैल्शियम फास्फेट
(D) पोटैशियम क्लोराइड

Answer : सोडियम क्लोराइड

Explanation : निर्जलीकरण के दौरान आमतौर पर शरीर से सोडियम क्लोराइड पदार्थ की हानि होती है। जब आप अपने शरीर में तरल पदार्थ (फ्लुइड्स) के साथ आवश्यक लवण (सॉल्ट) (HCl) और ​खनिजों (मिनरल) की महत्वपूर्ण राशि खो देते हैं, उसे निर्जलीकरण कहते हैं। इसके कारण आंतों में यदि दहन हो रहा हो या उसे नुकसान पहुंच रहा हो अथवा कीटाणु या वायरस के जमा होने के कारण से अंतड़ियों अवशोषण करने की क्षमता से अधिक तरल पदार्थ उत्पन्न कर रहा हो तब आंत के मार्ग में अधिक तरल पदार्थ निकल जाता है। जिससे निर्जलीकरण (डी-हाइड्रेशन) होता है। पेय के रूप में तरल पदार्थ कम मात्रा में लेने का कारण भूख न लगना या मिचली होना हो सकता है।
Tags : जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Nirjalikaran Mein Sharir Ke Kis Padarth Ki Hani Hoti Hai