सामान्य भ्रूण की हृदय ध्वनि कितने प्रति मिनट होती है?

(A) 120-140 प्रति मिनट
(B) 110-130 प्रति मिनट
(C) 90-100 प्रति मिनट
(D) 100-120 प्रति मिनट

Answer : 120-140 प्रति मिनट

Explanation : सामान्य भ्रूण की हृदय ध्वनि 120 से 160 प्रतिमिनट होती है। भ्रूण (Embryo) प्राणी के विकास की प्रारंभिक अवस्था को कहते हैं। मानव में तीन मास की गर्भावस्था के पश्चात्‌ भ्रूण को गर्भ (fetus) की संज्ञा दी जाती है। भ्रूण अपने विकास के शुरूआती चरण में, प्रथम कोशिका विभाजन से लेकर जन्म, प्रसव या अंकुरण तक, एक बहुकोशिकीय डिप्लॉयड यूक्रायोट होता है। इंसानों में, इसे निषेचन के आठ सप्ताह तक (मतलब एलएमपी के 10वें सप्ताह तक) भ्रूण कहा जाता है और उसके बाद से भ्रूण की बजाय इसे गर्भस्थ शिशु (फेटस) कहा जता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Normal Fetal Heart Sound Is Per Minute