पहला ओलंपिक का आयोजन कब हुआ?

When was the first Olympics held?

(A) 212 ईसा पूर्व
(B) 324 ईसा पूर्व
(C) 776 ईसा पूर्व
(D) 1896 ईस्वीं

Question Asked : SSC Stenographer Grade D 2005

Answer : 776 ईसा पूर्व

पहला ओलंपिक का आयोजन 776 ईसा पूर्व में हुआ। समाचार एजेंसी 'आरआईए नोवोस्ती' के अनुसार प्राचीन ओलंपिक खेलों का आयोजन 1200 साल पूर्व योद्धा-खिलाड़ियों के बीच हुआ था। हालांकि ओलंपिक का पहला आधिकारिक आयोजन 776 ईसा पूर्व में हुआ था, जबकि आखिरी बार इसका आयोजन 394 ईस्वी में हुआ। इसके बाद रोम के सम्राट थियोडोसिस ने इसे मूर्ति पूजा वाला उत्सव करार देकर इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया। कुवर्तेन की इस परिकल्पना के आधार पर वर्ष 1896 में पहली बार आधुनिक ओलंपिक खेलों का आयोजन ग्रीस की राजधानी एथेंस में हुआ।
Tags : ओलंपिक खेल जगत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Pahala Olympic Ka Aayojan Kab Hua